Bhawani Prasad Pandey P.G. College, Gorakhpur

भवानी प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Affiliated to Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Scholarships

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आय के आधर पर पिछड़े वर्ग की छात्रवृतियां।
  • सामान्य जाति, पिछड़ी जाति छात्रवृतियां (आय के आधर पर)।
  • छात्रा सहायता कोष से निर्धन किन्तु मेधावी छात्र/छात्राएं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • खेलकूद में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं के लिए विशेष सुविधा का प्रबन्ध है।
  • विशेष योग्यता सम्पन्न छात्र/छात्राएं को बराबर प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाता है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आय के आधर पर पिछड़े वर्ग की छात्रवृतियां।
छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक प्रमाण-पत्र
  • छात्रवृत्ति हेतु सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार के वेबसाइट (https://scholarship.up.gov.in/) से आन लाईन फार्म डाउनलोड करे तथा उसे पूर्ण कर निम्नलिखित प्रमाण पत्रों को संलग्न कर महाविद्यालय कार्यालय में समयावधि के अन्दर जमा करें ।
  • हाई स्कूल अंक-पत्र एवं प्रमाण पत्र :-(1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति।)
  • इण्टरमीडिएट अंक पत्र :- (1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति।)
  • अन्तिम परीक्षा का अंक पत्र :- (1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति।)
  • आय प्रमाण-पत्र :- (1 मूल प्रति इण्टरनेट की कापी।)
  • जाति प्रमाण-पत्र :- (1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति।)
  • निवास (अधिवास प्रमाण पत्र) :- (1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति।)
  • फोटो :- (2 प्रति।)
  • बैंक पास-बुक :- (1 छायाप्रतियां।)
  • शपथ-पत्र :- ( 10 रूपये के नोटरी पर।)
  • आधार कार्ड :- (1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति।)
  • आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास (अधिवास प्रमाण पत्र) की इण्टरनेट की सत्यापित कापी :- (1 प्रति)
नोट :-
  • उत्तर प्रदेश शासन द्वारा देय सभी छात्रवृत्ति छात्र/छात्राओं के बैंक खाते में शासन द्वारा सीधे भेजा जाता है। छात्रवृत्ति न मिलने पर महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं है कृपया इस संदर्भ में महाविद्यालय से कोई पूछ-ताछ न करें।
  • जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धरित समयावधि में छात्रवृत्ति फार्म महाविद्यालय में जमा नहीं करते हैं उसकी पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी ।