Bhawani Prasad Pandey P.G. College, Gorakhpur

भवानी प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Affiliated to Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Admission Rules

  • प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र की अंतिम तिथि का तात्पर्य आवदेन-पत्र के महाविद्यालय कार्यालय में प्राप्त होने की तिथि से है। आवेदन-पत्र की प्राप्ति में डाक या किसी अन्य कारण से विलम्ब होने पर महाविद्यालय किसी तरह उत्तरदायी नहीं होगा।
  • प्रवेशार्थियों को निर्धारित छात्र संख्या सीमा (उपलब्ध सीटों) के अन्दर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
  • महाविद्यालय बिना कारण बताए किसी भी आवेदक का प्रवेश अस्वीकृत करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है कोई भी आवेदक अपने अधिकार के रूप में प्रवेश की मांग नहीं कर सकता है। चाहे वह प्रवेश के लिए हर प्रकार से योग्य क्यों न हो?
  • प्रथमतः महाविद्यालय में कोई भी प्रवेश अस्थायी होगा, जो प्रवेश की तिथि से चार माह के अन्दर कभी भी निरस्त किया जा सकेगा। कोई भी संस्थागत छात्र/छात्रा सम्बन्धित सत्र में 30 जून तक ही बोनाफाइड विद्यार्थी माना जायेगा।
  • अधूरे आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं होगा। आवेदन-पत्रों के साथ हाई स्कूल एवं इण्टर अंक-पत्रों, हाई स्कूल प्रमाण-पत्र, पूर्व संस्था द्वारा प्रदत्त आचरण प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र एवं अन्य आवश्यक साक्ष्य पत्रों की स्वसत्यापित छाया-प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है।
  • छात्र/छात्राएं निर्धारित तिथि और समय पर (जिसकी सूचना महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर दी जाएगी) मेरिट क्रम के अनुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों और अपने साथ निम्न प्रपत्र व शुल्क / (नगद/बैंक ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक) अवश्य ले आयें अन्यथा उनके प्रवेश पर विचार नहीं होगा। छात्र/छात्रा सूचना पट्ट से सूचना प्राप्त न करने के कारण प्रवेश से वंचित होता है तो महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
    साक्षात्कार के समय निम्नांकित अभिलेख एवं उसकी छाया प्रति लाना अनिवार्य है -
    • हाई स्कूल व इण्टर (एम०ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी अपने स्नातक परीक्षा के अंक पत्र की मूल प्रति तथा उसकी दो-दो छाया प्रति भी साक्षात्कार हेतु लायें) परीक्षाओं के मूल अंक-पत्र और उन की दो-दो छाया-प्रति।
    • हाई स्कूल प्रमाण-पत्र की मूल प्रति और उसकी दो छाया-प्रति।
    • अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी इत्यादि के आधार पर मांगे गये अधिभार या वेटेज के लिए आवश्यक मूल प्रमाण-पत्र और उसकी दो-दो छाया-प्रति ।
    • स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) की मूल प्रति। व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले भी उस विद्यालय से टी०सी० अवश्य लायें जहां वे अंतिम बार संस्थागत छात्र रहे थे।
    • यू०पी० बोर्ड के अतिरिक्त अन्य किसी बोर्ड या विश्वविद्यालय से इण्टर समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में मूल माइग्रेशन प्रमाण-पत्र ।
    • छः पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। (फोटो के पीछे छात्र/छात्रा, पिता का नाम तथा आवेदित कक्षा लिखा हुआ)
    • अंतिम शिक्षण संस्था के प्राचार्य से चरित्र प्रमाण-पत्र ।
    • आवश्यक शुल्क। (नगद/बैंक/ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक के माध्यम से)
  • साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि और समय पर किसी अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में मेरिट क्रम के अनुसार उसके बाद वाले अभ्यर्थी को प्रवेश का अवसर दिया जायेगा।
  • साक्षात्कार के बाद अर्ह अभ्यर्थी के प्रवेश सम्बन्धी सारी प्रक्रिया उसी दिन पूरी की जायेगी। प्रवेश की प्रक्रिया तभी पूर्ण होगी जब प्रवेशार्थी ने निम्न कार्य कर लिये हों -
    • शुल्क जमा कर दिया हो,
    • परिचय-पत्र बनवा लिया हो,
    • विश्वविद्यालय का नामांकन फार्म और परीक्षा फार्म भर दिया हो,
    • लाइब्रेरी कार्ड बनवा लिया हो।
  • प्रवेश की पुष्टि के बाद भी किसी समय पता चलने पर कि प्रार्थी ने कोई असत्य विवरण दिया था, उसका प्रवेश निरस्त कर उसे महाविद्यालय से निकाल दिया जायेगा।
  • पूर्व विद्यालय से प्राप्त स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) की मूल प्रति अथवा उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य बोर्ड या विश्वविद्यालय से आने वाले विद्यार्थियों को मूल माइग्रेशन प्रमाण-पत्र महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा, जिसके अभाव में उनका नाम महाविद्यालय पंजीयन से काट दिया जायेगा।
  • प्रवेश के समय निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आर्थिक रूप से कमजोर सामाजिक छात्र/छात्राओं को विशेष स्थिति में प्राचार्य की अनुमति से दो किश्तों में शुल्क जमा करने की सुविधा मिल सकेगी। परन्तु समय से दूसरी किश्त जमा न होने पर उनका नाम छात्र पंजिका से पृथक कर दिया जायेगा और उनका परीक्षा फार्म भी विश्वविद्यालय नहीं भेजा जायेगा।
  • बी०ए० प्रथम वर्ष के प्रत्येक विद्यार्थी को प्रवेश के समय ही विश्वविद्यालय नामांकन पत्र भरना आवश्यक होगा।
प्रवेश हेतु शुल्क जमा करने के पश्चात् किसी भी दशा में शुल्क वापस नहीं होगा।