Bhawani Prasad Pandey P.G. College, Gorakhpur

भवानी प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Affiliated to Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Identity Card (परिचय-पत्र)

  • महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास परिचय-पत्र होना आवश्यक है।
  • बी०ए० एवं एम०ए० (प्रथम वर्ष) के सभी छात्र/छात्राओं को प्रवेश की तिथि को ही निर्धारित प्रपत्र भर कर अपना परिचय-पत्र प्राप्त कर लेना चाहिए।
  • प्रत्येक परिवर्तित पते की सूचना तत्काल नियन्ता कार्यालय में दी जानी चाहिए।
  • परिचय-पत्र के बिना महाविद्यालय प्रांगण में प्रवेश वर्जित है। प्रत्येक छात्र/छात्रा को सदैव अपना परिचय-पत्र साथ लाना होगा, जिसकी मांग या चेकिंग किसी समय की जा सकती है।
  • परिचय-पत्र खो जाने की स्थिति में महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करने पर दूसरा परिचय-पत्र बन सकेगा। किन्तु दूसरे परिचय-पत्र के भी खो जाने की स्थिति में ऐफीडेविट देने और निर्धारित दण्ड शुल्क जमा करने पर ही नया परिचय-पत्र बन सकेगा।
  • परिचय-पत्र न होने पर छात्र/छात्रा महाविद्यालय का कोई प्रमाण-पत्र या सुविधा नहीं प्राप्त कर सकेगा।
  • सम्बन्धित छात्र/छात्रा के अतिरिक्त किसी दूसरे के हाथ में पाया गया परिचय-पत्र तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा।