द्रोपती देवी लोक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित यह महाविद्यालय क्षेत्र के शैक्षिक विकास एवं रोजगार संवर्धन हेतु संकल्पित है।
इस महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं से यह अपेक्षित है कि मानवीय मूल्यों की प्रासांगिकता, विश्व-बन्धुत्व, वसुधैव कुटुम्बकम् और सहिष्णुता की भावना को ध्यान में रखकर आदर्श नागरिक बनने का प्रयास करें।
महाविद्यालय के चतुर्दिक विकास में सभी सम्बन्धित वर्गों - विद्यार्थियों, अभिभावकों, गणमान्य नागरिको प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं तथा शिक्षकों के सक्रिय एवं रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा है।