wowslider.com

Bhawani Prasad Pandey P.G. College, Gorakhpur

भवानी प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Affiliated to Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Admission Procedure (प्रवेश सम्बन्धी आवश्यक विवरण)

  • महाविद्यालय कार्यालय से आवेदन पत्र 1 जून से प्रातः 9.30 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक के बीच प्राप्त किये जा सकते हैं।
  • महाविद्यालय में आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय पर ही स्वीकार होंगे।
  • किसी भी तरह से अपूर्ण पाये गये आवेदन-पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे। अतएव उसे भेजने से पहले जांच अवश्य कर लें कि - आवेदन-पत्र के साथ हाई स्कूल अंक-पत्र, इण्टर अंक-पत्र, स्नातक परीक्षा का अंक-पत्र और देय अधिभार सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र की स्वसत्यापित छाया प्रतियाँ संलग्न हैं।
  • प्रवेश हेतु पहली सूची महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध होगी। प्रवेश की अगली सूची की जानकारी सूचना-पट्ट से प्राप्त की जायेगी। सूचना पट्ट से सूचना प्राप्त करने की जिम्मेदारी छात्र/छात्रा की होगी।
विशेष :
  • इण्टरमीडिएट परीक्षा में 40 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले सामान्य/ पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी ही बी०ए०(प्रथम वर्ष) में प्रवेश हेतु आवेदन करें।
  • स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी ही एम०ए० (प्रथम वर्ष) में प्रवेश हेतु आवेदन करें।