Bhawani Prasad Pandey P.G. College, Gorakhpur

भवानी प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Affiliated to Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Library cum Reading Room

  • समृद्धिशाली पुस्तकालय महाविद्यालय की उपलब्धियों में से एक है। प्रत्येक छात्र/छात्रा को पुस्तकालय से नियमानुसार पुस्तके उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
  • पढ़ने के उपरान्त पुस्तकों को सुरक्षित रूप से निर्धरित समय पर वापस करना अनिवार्य होगा। पुस्तकों की वापसी प्रवेश पत्र वितरण के पूर्व जमा करना अनिवार्य है।
  • पुस्तकें छतिग्रस्त होने अथवा गायब हो जाने पर उनके मूल्य का तीन गुना धन जमा करना होगा।
  • दैनिक, साप्ताहिक, वार्षिक एवं मासिक पत्रिकाओं से समृद्ध एक वाचनालय है, जिसका प्रयोग शिक्षक एवं छात्र/छात्रायें सभी करते हैं।