Bhawani Prasad Pandey P.G. College, Gorakhpur

भवानी प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Affiliated to Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Examination Form

प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाते हैं। जिसके लिए सूचना प्रसारित होने पर छात्रों को पूरी सावधनी के साथ आवेदन पत्र भरना होगा एवं एक फोटो चिपकाना होगा । इस आवेदन पत्र के साथ पूर्व परीक्षाओं के अंक-पत्र/प्रमाण पत्र (यथा सूचित) भी लगाने होंगे । यह आवेदन पत्र छात्राओं द्वारा स्वयं उपस्थित होकर भरा जायेगा और इसे निर्धरित तिथि तक जमा करना होगा । इसके अभाव में छात्राएं विश्वविद्यालय परीक्षा से वंचित हो जायेंगी ।

विश्वविद्यालयीय परीक्षा फार्म के लिए आवश्यक प्रमाण-पत्र :-
  • हाई स्कूल अंक - पत्र एवं प्रमाण-पत्र
  • इण्टरमीडिएट या पिछली परीक्षा जो पास की हो का अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र।
  • फोटो - एक ।

निर्धरित अन्तिम तिथि के पश्चात् अथवा अपूर्ण आवेदन-पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। बिना अपेक्षित अंक-पत्र के आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

उपस्थिति

महाविद्यालय की सभी कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए शिक्षा अवधि में हुए व्याख्यानों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। प्रयोगात्मक कार्यों में भी 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कम उपस्थिति होने पर छात्राओं को वार्षिक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। इसका उत्तरदायित्व छात्रा पर है कि वह समय-समय पर अपनी उपस्थिति की पूर्ण जानकारी रखे।